*जनपद के समस्त विकासखंडों में किया गया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वितरण का सजीव प्रसारण।* *विकास भवन सभागार में पी0एम0 किसान उत्सव दिवस व जायद गोष्ठी का किया गया आयोजन।* *अमेठी।* उप कृषि निदेशक रविकान्त सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त विकासखण्डों में आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम (पी0एम0 किसान उत्सव दिवस) एवं जायद गोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस क्रम में किसानों की मांग के क्रम में जनपदीय प्रशासन के निर्देशानुसार विकासखण्ड गौरीगंज में भी उक्त कार्यक्रम के साथ-साथ अपरान्ह् 2 बजे से किसान दिवस का आयोजन जिला विकास अधिकारी अमेठी तेजभान सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किया गया। उन्होंने बताया कि किसान दिवस में प्रतिभाग करने वाले किसानों द्वारा विद्युत, नहर एवं छुट्टा जानवरों की समस्या से किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके तहत जिला विकास अधिकारी अमेठी द्वारा किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा अपरान्ह् 4 बजे मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किश्त के हस्तान्तरण का सजीव प्रसारण जनपद के समस्त विकासखण्डों एवं जनपद स्तर पर किये जाने के साथ ही किसानों को मिलेट्स कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, उप कृषि निदेशक रविकान्त सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं लघु सिंचाई विभाग के साथ-साथ अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।