उत्तरप्रदेश राज्य के अमेठी ज़िला से प्रवीण यादव ,मोबाइल वाणी के माध्यम से समाजसेवी गुंजन सिंह से बात हो रही है। ये कहती है कि ससुराल में महिलाओं को बहुत दिक्कत होता है। सास और बहु का रिश्ता अच्छा नहीं होने से हिंसा बढ़ता है। इस मामले में एक बहु को सास को सम्मान और माँ के सामान दर्जा देना चाहिए साथ ही सास को भी बहु के प्रति सजग रहना होगा और बेटी के रूप में दर्जा दें। सास - बहु का सम्बन्ध अच्छा होगा और आपसी सामंजस्य बना कर रखने से महिला हिंसा रुकेगी