उत्तरप्रदेश राज्य के अमेठी ज़िला से एमपी मिश्रा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से रणजीत सिंह से बात हो रही है। ये कहते है कि पहले के युग में बैलेट पेपर से चुनाव होता था। पहले गुंडई ज़्यादा होती थी। जब से ईवीएम आया ये सारी समस्याओं का समाधान हो गया। वही मनसा राम कहते है कि बैलेट पेपर की अपेक्षा ईवीएम ज्यादा सस्ती ,सुविधाजनक और मतदाताओं के लिए सुलभ है। हरिकेश के अनुसार भी ईवीएम से सुविधा अच्छी होती है और बूथ कैप्चरिंग की गुंजाईश नहीं होती है