Transcript Unavailable.
मौसम का हुआ बदलाव आज हुई बारिश जिसके कारण ठंड की हुई बढ़ोतरी
मौसम ने करवट ठंड के साथ वारिस भी शुरू आम जीवन पर होगा प्रभाव लगातार मौसम विभाग की द्वारा सूचना दिया गया कि लगातार दो दिनों तक बारिश की संभावना है और ठंड बढ़ेगी और इस ठंड में भी मौसम गड़बड़ रहेगा और हवाई चलेगी और इसको लेकर के सब लोग लेटर है और इस पर आम जीवन पर ज्यादा काफी प्रभाव पड़ सकता है खासकर मजदूर वर्ग के लोगों के लिए बहुत ही खास प्रभाव पड़ेगा
अगले तीन दिन इन राज्यों में बारिश और शीतलहर, यूपी और बिहार में जमकर पड़ेंगे ओले।
अखिल भारतीय छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने ठंड से बचने के लिए असहाय लोगों को कुछ कपड़े बांटे बक्सर के बक्सर के ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा कुछ असहाय लोगों के बीच में कपड़े बताकर इंसानियत का मिसाल पेश किया गया ठंड में वैसे लोग जो कपड़े के लिए तरसते हैं उन्हें कपड़े देखकर के लोगों को एक मंच पर जागरूक करने का काम किया है
मौसम परिवर्तन से समोसे ठेला वाले पर हो रहा असर पर खास बातचीत लगातार मौसम बदल रहा है और इसके वजह से यहां पर लोगों का जन-जन प्रभावित हो रहा है उसके संदर्भ में समोसे वाले हैं जो ठेला लगा करके अपना दिनचर्या करते हैं और कुछ पैसे कमा लेते हैं उनसे खास बातचीत में पता चला की मौसम का मार झेल रहे हैं समोसे वाले
ठंड के मौसम से स्कूल हो रहा था प्रभावित खास बातचीत P.K MANI सर से बदलते मौसम को लेकर खास बातचीत पीके मानेसर से हुआ जो स्कूल के बारे में बताएगी क्या स्थिति है स्कूल को इस ठंड में और इस बदलते मौसम को लेकर ठंडा कितना बड़ा हुआ है
मौसम ने ली करवट वारिस के साथ ठंड शुरु लोग दुबके घरों में बीते दिन कुछ दिन पहले ठंड का अशर खत्म हो जाने से लोग खुशी में थे लेकिन अचानक बारिश होने से फिर ठंड बढ़ गया है और लोगों घर में ही डूबते रहे अभी तक सड़कों पर कोई नजर नहीं आ रहा यह खबर बक्सर से है आप बक्सर मोबाइल बनी के जरिए सुन रहे हैं
बदलते मौसम को लेकर खास बात चित डॉ राजू जी से इस ठंड से कैसे बचे रिपोर्टर नंदलाल राज से हुई जिसमें डॉक्टर साहब का कहना है कि इस मौसम में हम कैसे बच सकते हैं और क्या उपचार कर सकते हैं कौन सी दवाइयां ले सकते हैं तो तमाम जानकारियां बक्सर मोबाइल बनी से सुन रहे थे हमारा टोल फ्री नंबर है 9266618444 पर निःशुल्क कॉल करे एवं सारी जानकारी प्राप्त करे
केसठ।कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन के तरफ से शनिवार को प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। प्रभारी अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह निर्देश पर कतिकनार राजस्व कर्मचारी अमित कुमार की उपस्थिति में उपस्थिति में पांच स्थलों पर अलाव जलवाया। जिन स्थलों पर अलाव जलवाया गया उनमें बस पड़ाव, पीएचसी परिसर, नया बाजार केसठ व अनुमंडल कार्यालय परिसर शामिल है। अलाव जलते ही ठंड से निजात पाने के लिए वहां लोगों की भीड़ लगने लगी। चौकों पर कई लोगों को अलाव का आनंद लेते हुए देखा गया। लोगों ने कहा कि कुछ देर से ही सही आखिर प्रशासन की नींद टूटी। उन्होंने कहा कि अलाव की व्यवस्था और पहले होनी चाहिए थी।प्रभारी सीओ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि लकड़ी खरीद कर अलाव की व्यवस्था की गई है। लकड़ी को कोई उठा कर न ले जाए, इसपर निगरानी रखी जा रही है। लकड़ी को उठाकर ले जाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। कहा कि स्थानीय अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने को कहा गया है। बताते चले कि अलाव जलाने की मांग पिछले कुछ दिनों से प्रखंड के लोग प्रशासन से करते आ रहे थे। एसडीएम कुमार पंकज ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के अन्य प्रखंड क्षेत्रों में भी वहां के बीडीओ, सीओ को अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए उन्हें अनुमंडल प्रशासन के तरफ से राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है।