Transcript Unavailable.

आम बजट पर प्रतिक्रिया देती हुई जीप अध्यक्ष डॉ विद्या भारती ने कहा की यह आम बजट एक छलावा है। देश के नौजवानों किसानों मजदूरों एवं बेरोजगारों के लिए आस जगी थी। वह निराशा में बदल गई ।इस वजह से किसान मजदूर महिलाओं एवं मध्य वर्ग के लोगों के लिए कुछ नहीं किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा की आए दिन रोजमर्रा के सामानों में वृद्धि हो रही है। चावल, आटा व दाल से लेकर खाद्य तेल व अन्य घरेलू सामानों के मूल्य निरंतर बढ़ रहे हैं, परंतु बजट में महंगाई पर लगाम लगाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। घरेलू गैस के दाम में भी कमी की कोई उम्मीद नहीं है।

बिहार राज्य के बक्सर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता ने छात्र नेता बबलू राज से साक्षात्कार लिया। जिसमें उन्होंने जानकारी दी की इस वर्ष का बजट जनता के लिए नहीं है, बल्कि ये सिर्फ उद्योगपतियों के लिए है। इस बजट में छात्र,नौजवान,किसान इनका कोई उल्लेख नहीं है। बढ़ती महँगाई के ऊपर या शिक्षा के ऊपर कोई बात नहीं हुई है। रोजगार की भी कोई चर्चा नहीं है। आम जनता को इस बजट से कोई राहत नहीं मिलेगी।

एक सामान्य समझ है कि कानून और व्यवस्था जनता की भलाई के लिए बनाई जाती है और उम्मीद की जाती है कि जनता उनका पालन करेगी, और इनको तोड़ने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके उलट भारतीय न्याय संहिता में किये गये हालिया बदलाव जनता के विरोध में राज्य और पुलिस को ज्यादा अधिकार देते हैं, जिससे आभाष होता है कि सरकार की नजर में हर मसले पर दोषी और पुलिस और कानून पूरी तरह से सही हैं।