शिक्षा का मंदिर और बढ़ता यौन शोषण लगातार देखा जा रहा है कि पूरे देश में शिक्षा का मंदिर और बढ़ता यौन शोषण को लेकर लगातार बावले होते आ रहा है बहुत सारे ऐसे कैसे से जो सुनवाई हो रहा है और बहुत ऐसे किस से जो अभी डायल हो रहे हैं उसी क्रम में शिक्षा का मंदिर और बढ़ता एवं शोषण को लेकर के हमारे साथ पृथ्वी कर बात रख रहे हैं कुछ खास बातचीत में उन्होंने बहुत कुछ बताया आप इसको जरूर सुने हमारा टोल फ्री नंबर है 9266618444 इस पर कॉल करें और पूरी जानकारी प्राप्त करें

सरकार हर बार लड़कियों को शिक्षा में प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग योजनाएं लाती है, लेकिन सच्चाई यही है कि इन योजनाओं से बड़ी संख्या में लड़कियां दूर रह जाती हैं। कई बार लड़कियाँ इस प्रोत्साहन से स्कूल की दहलीज़ तक तो पहुंच जाती है लेकिन पढ़ाई पूरी कर पाना उनके लिए किसी जंग से कम नहीं होती क्योंकि लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और पढ़ाई करने के लिए खुद अपनी ज़िम्मेदारी लेनी पड़ती है। लड़कियों के सपनों के बीच बहुत सारी मुश्किलें है जो सामाजिक- सांस्कृतिक ,आर्थिक एवं अन्य कारकों से बहुत गहरे से जुड़ा हुआ हैं . लेकिन जब हम गाँव की लड़कियों और साथ ही, जब जातिगत विश्लेषण करेंगें तो ग्रामीण क्षेत्रों की दलित-मज़दूर परिवारों से आने वाली लड़कियों की भागीदारी न के बराबर पाएंगे। तब तक आप हमें बताइए कि * -------आपके गाँव में या समाज में लड़कियों की शिक्षा की स्थिति क्या है ? * -------क्या सच में हमारे देश की लड़कियाँ पढ़ाई के मामले में आजाद है या अभी भी आजादी लेने की होड़ बाकी है ? * -------साथ ही लड़कियाँ को आगे पढ़ाने और उन्हें बढ़ाने को लेकर हमे किस तरह के प्रयास करने की ज़रूरत है ?

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के बक्शर जिले के समाजसेवी शैलेश जी ने बताया कि कुछ विद्यालय में शिक्षा का स्तर ठीकनही है साथ ही अनुरोध किया की इसे ठीक किया जाए