चाय दूकान के लिए बनवाना होगा लाइसेंस 141 बेवसायो को भी देना होगा कर

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

आज बिहार प्रदेश इंडिया गठबंधन के द्वारा पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत बक्सर इंडिया गठबंधन के द्वारा बक्सर किला मैदान से निकल कर वीरकुंवर सिंह चौक से ज्योति प्रकाश चौक ,आम्बेडकर चौक होते हुए समाहरणालय पहुचा।भारत के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, ,लोकसभा के अध्यक्ष एव राजयसभा के उपसभापति द्वारा लोकतंत्र के हत्या कर इंडिया गठबंधन के एकसाथ 142 से अधिक सांसदों का निलंबित कर देने के खिलाफ जन आक्रोस रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया ।आखिर केंद्र सरकार भारत के जनता के साथ क्या चाहती।देश मे बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, बैराजकता बढ़ते जा रहा हैं ।देश के सरी सम्पत्ति सिर्फ और सिर्फ अडानी एव अम्बानी के हाथो मे बेचा जा रहा है ।जब कोई सांसद सदस्य लोकसभा एव राज्यसभा ने सवाल करता है तो उसकी सदस्य्ता रद्द कर दिया जा रहा है या निलंबित ।जब तक ताना शाह सरकार सभी सांसदों का निलंबन वापस नही लेती है तब तक चरणबद्ध तर के केन्द्र सरकार के विरुद्ध इंडिया गठबंधन अपना जुलुस प्रदर्शन करते रहेगी ।कार्यक्रम में बक्सर लोकसभा के पूर्व सांसद माननीय श्री तेज नारायण सिंह,पूर्व मंत्री बिहार सरकार श्री छेदी लाल राम,बक्सर राजद जिला अध्यक्ष श्री शेषनाथ सिंह,जेडियु के जिला अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, डुमरांव विधायक श्री अजीत कुमार सिंह ,सिपिआई के जिला सचिव बालक दास कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री मनोज कुमार पाण्डेय,डुमरांव से राजद के पूर्व प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह ,लालबाबू यादव,परशुराम तत्वा राजद के मिडिया प्रभारी हरेन्द्र कुमार सिंह ,रविराज,राघवेंद्र उज्जैन ,मोहन चौधरी, हिंगमणि चंदा श्रीवास्तव, पूजा कुमारी,ममता देवी,शशि राय,जवाहर लाल पासवान,राजद के प्रदेश महासचिव निर्मल सिंह कुशवाहा, ददन पासवान, राजद प्रदेश महासचिव प्रतिमा देवी,उमेश कुमार सिंह, अशोक गुप्ता प्रेम खरवार, कामेश्वर पाण्डेय,भोला पाण्डेय नागेंद्र सिंह, बजरंगी मिश्रा,इफ्तखार आलम,संजय सिंह ,अशोक प्रजापति, दुर्गावती देवी,रानी पासवान ,बृजबिहारी सिंह भुट्टो खान ,जिला प्रधानमहासचि धनपति चौधरी, सत्येंद्र आज़ाद,ओमप्रकाश मली एव सैकड़ों महागठबंधन के कार्यकर्ता भाग लिए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बीते दिनों बक्सर के मशहूर और जानेमाने डॉक्टर रमेश चंद्र अखौरी जी का निधन हो गया जो पूरा स्वास्थ्य जगत में शोक की लहर दौड़ रही है जो चाहने वाले है वो डॉक्टर सहाब के कार्यो को हमेशा याद रखेंगे

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.