Transcript Unavailable.

केसठ।कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन के तरफ से शनिवार को प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। प्रभारी अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह निर्देश पर कतिकनार राजस्व कर्मचारी अमित कुमार की उपस्थिति में उपस्थिति में पांच स्थलों पर अलाव जलवाया। जिन स्थलों पर अलाव जलवाया गया उनमें बस पड़ाव, पीएचसी परिसर, नया बाजार केसठ व अनुमंडल कार्यालय परिसर शामिल है। अलाव जलते ही ठंड से निजात पाने के लिए वहां लोगों की भीड़ लगने लगी। चौकों पर कई लोगों को अलाव का आनंद लेते हुए देखा गया। लोगों ने कहा कि कुछ देर से ही सही आखिर प्रशासन की नींद टूटी। उन्होंने कहा कि अलाव की व्यवस्था और पहले होनी चाहिए थी।प्रभारी सीओ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि लकड़ी खरीद कर अलाव की व्यवस्था की गई है। लकड़ी को कोई उठा कर न ले जाए, इसपर निगरानी रखी जा रही है। लकड़ी को उठाकर ले जाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। कहा कि स्थानीय अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने को कहा गया है। बताते चले कि अलाव जलाने की मांग पिछले कुछ दिनों से प्रखंड के लोग प्रशासन से करते आ रहे थे। एसडीएम कुमार पंकज ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के अन्य प्रखंड क्षेत्रों में भी वहां के बीडीओ, सीओ को अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए उन्हें अनुमंडल प्रशासन के तरफ से राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है।

Transcript Unavailable.

शनिवार रामपुर गांव में मामूली घरेलू समस्याओं को लेकर हुई विवाद में एक बेटा ने अपनी मां और दो भाइयों को चाकू मार कर जख्मी कर दिया। सर में चाकू लगने से उसकी मां रामदासो देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं। जख्मी महिला सहित दोनों भाइयों फौजदार महतो व राहुल कुमार का इलाज पीएचसी केसठ में कराया गया। इस संबंध में जख्मी महिला द्वारा अपने पुत्र पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए चाकू मारने वाले आरोपी भरत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है, कि आरोपी नशा का आदि है। जो नशे की हालत में अपनी मां सहित भाइयों को चाकू मारा ।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन के तरफ से शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। प्रभारी अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह निर्देश पर कतिकनार राजस्व कर्मचारी अमित कुमार की उपस्थिति में उपस्थिति में पांच स्थलों पर अलाव जलवाया। जिन स्थलों पर अलाव जलवाया गया उनमें बस पड़ाव, पीएचसी परिसर, नया बाजार केसठ व अनुमंडल कार्यालय परिसर शामिल है। अलाव जलते ही ठंड से निजात पाने के लिए वहां लोगों की भीड़ लगने लगी। चौकों पर कई लोगों को अलाव का आनंद लेते हुए देखा गया। लोगों ने कहा कि कुछ देर से ही सही आखिर प्रशासन की नींद टूटी। उन्होंने कहा कि अलाव की व्यवस्था और पहले होनी चाहिए थी।प्रभारी सीओ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि लकड़ी खरीद कर अलाव की व्यवस्था की गई है। लकड़ी को कोई उठा कर न ले जाए, इसपर निगरानी रखी जा रही है। लकड़ी को उठाकर ले जाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। कहा कि स्थानीय अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने को कहा गया है। बताते चले कि अलाव जलाने की मांग पिछले कुछ दिनों से प्रखंड के लोग प्रशासन से करते आ रहे थे। एसडीएम कुमार पंकज ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के अन्य प्रखंड क्षेत्रों में भी वहां के बीडीओ, सीओ को अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए उन्हें अनुमंडल प्रशासन के तरफ से राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है।

बासुदेवा ओपी पुलिस ने शनिवार को डुमरांव- विक्रमगंज हाईवे स्थित आथर गांव के पास से सात बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक को पकड़ा है। साथ ही इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी है। बताया जाता है कि सभी ट्रक को पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पकड़ा है। जिसे ओपी परिसर में पुलिस अपनी अभिरक्षा में खड़ा कर दिया है। इधर ओपी पुलिस द्वारा काफी संख्या में ट्रकों के पकड़े जाने से ट्रक मालिक व चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। ओपीध्यक्ष चुनमुन कुमारी ने बताया कि जब्त ट्रकों पर जुर्माना लगाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र भेज दिया गया है।

सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के बाली दलित बस्ती से शनिवार को 10 लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर गांव के गरीबन मुसहर है। इसकी पुष्टि करते हुए सोनवर्षा ओपीध्यक्ष निशा रानी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाली दलित बस्ती में महुआ शराब की बिक्री हो रही है। सूचना पर ओपीध्यक्ष ने अपने जवानों के साथ चिन्हित स्थान पर छापेमारी करने पहुंची, जैसे ही पुलिस चिन्हित स्थान पर पहुंची, तस्कर गैलेन के साथ भागने लगा। पुलिस के जवानों ने पीछा कर तस्कर को धर दबोचा। साथ ही गैलेन को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। गैलेन को खोलकर देखा गया तो उसमें 10 लीटर महुआ शराब था। जिसे पुलिस ने जब्त करने के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

Transcript Unavailable.

लोगो की समस्याओं का निराकरण करने के लिए शनिवार को केसठ पंचायत मुखिया अरविंद कुमार यादव उर्फ गामा पहलवान ने पंचायत सरकार भवन में जनता दरबार का आयोजन किया।जिसमे दर्जनों ग्रामीणों के समस्ययाओ से मुखिया अवगत हुए।

गांव गांव घूम कर किसानों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं कलाकार जिस तरह से भारत कृषि प्रधान देश है और यहां बहुत सारे किसान हैं और जो कृषि कार्य करते हैं और कृषि कब कैसे करना है रवि फसल को लेकर के इसको लेकर के लगातार गांव गांव घूम कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कृषि विभाग द्वारा लोगों को जागृत और संदेश दिया जा रहा है ताकि अच्छी उपज हो और जैविक जो पूर्ण रूप से प्रतिबंध रासायनिक को बंद करने की कोशिश की जा रही है इसको लेकर के लगातार जो है कहा जा रहा है किसानों को घूम-घूम कर जो है यहां जागरूक किया जा रहा है कल कारों के द्वारा