केसठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने कहा यदि किसी के शरीर पर कोई चकत्ता, जो सुन्न भी हो और वह त्वचा के रंग से थोड़ा हल्का या गाढ़ा हो, उसमें पसीना न आता हो और बाल न उगते हों, कुष्ठ रोग के लक्षण हैं।इसका इलाज संभव है।इसके साथ ही हाथ-पैर की मांसपेशियों में ताकत की कमी या उनमें झुंझनाहट, घाव होने, चोट लगने या जल जलने पर दर्द का एहसास न होना भी कुष्ठ हो सकता है। ऐसा कोई भी लक्षण दिखे तो जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और जांच कराएं। कुष्ठ रोग के लिए सभी जांच व इलाज पीएचसी में निशुल्क है। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग का पूर्ण उपचार संभव है। इसमें मरीज को घबराने की जरूरत नहीं है।समय पर इसका उपचार करने से इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।