केसठ।कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, नई दिल्ली एवं दिशा एक प्रयास, बक्सर द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे हैं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत सी एस डबल्यू तुहिन कुमार सिंह के नेतृत्व में भौटली काली मंदिर के प्रांगण में रविवार को पंचायत स्तरीय एक कार्यक्रम आयोजित बैठक की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंचायत सरपंच रामाशीष यादव और फाउंडेशन के समन्वयक चंदन कुमार उपस्थित रहे।सभा में उपस्थित लोगों को बाल विवाह, बाल श्रम, दहेज, यौन शोषण, आर्थिक शोषण, मानसिक तनाव, शिक्षा से वंचित आदि के बारे जागरूक किया गया एवं शपथ पत्र भरवाया गया। ताकि प्रखंड सहित पूरे देश बाल विवाह मुक्त हो सके।मुख्य अतिथियो ने कहा की सुरक्षित बचपन प्रत्येक बच्चे का अधिकार के तहत 21 वर्ष के कम उम्र के लड़के एवं 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की का विवाह करना कानूनी जुर्म है।ऐसा करने पर एक साल की सजा सहित दो लाख रुपए जुर्माना लग सकता है।वही सरपंच ने कहा की बाल विवाह एक अभिशाप है जिससे घर ही नही बल्कि पूरा समाज पर पर प्रभाव पड़ता है।जो समाज के लिए घातक है।बैठक के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही नाबालिको के लिए निशुल्क योजना स्पॉन्सरशिप योजना, एक्सफॉर्म परवरिश योजना आदि से संबंधित जानकारी विस्तार से दी गई।बैठक में सीएसडब्ल्यू गीता देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।