केसठ।कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन के तरफ से शनिवार को प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। प्रभारी अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह निर्देश पर कतिकनार राजस्व कर्मचारी अमित कुमार की उपस्थिति में उपस्थिति में पांच स्थलों पर अलाव जलवाया। जिन स्थलों पर अलाव जलवाया गया उनमें बस पड़ाव, पीएचसी परिसर, नया बाजार केसठ व अनुमंडल कार्यालय परिसर शामिल है। अलाव जलते ही ठंड से निजात पाने के लिए वहां लोगों की भीड़ लगने लगी। चौकों पर कई लोगों को अलाव का आनंद लेते हुए देखा गया। लोगों ने कहा कि कुछ देर से ही सही आखिर प्रशासन की नींद टूटी। उन्होंने कहा कि अलाव की व्यवस्था और पहले होनी चाहिए थी।प्रभारी सीओ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि लकड़ी खरीद कर अलाव की व्यवस्था की गई है। लकड़ी को कोई उठा कर न ले जाए, इसपर निगरानी रखी जा रही है। लकड़ी को उठाकर ले जाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। कहा कि स्थानीय अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने को कहा गया है। बताते चले कि अलाव जलाने की मांग पिछले कुछ दिनों से प्रखंड के लोग प्रशासन से करते आ रहे थे। एसडीएम कुमार पंकज ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के अन्य प्रखंड क्षेत्रों में भी वहां के बीडीओ, सीओ को अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए उन्हें अनुमंडल प्रशासन के तरफ से राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है।