बिहार राज्य के बक्सर जिला से नन्दलाल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जिनकी आय लगातार बढ़ रही हैउनका टैक्स सरकार द्वारा माफ़ कर दिया जाता है,मगर जिनका जीवन यापन किसी तरह होता है उनको टैक्स देना पड़ता है। सरकार जो राशन में अनाज देती है क्या उनसे गरीबों का पेट भर पाएगा। एक तरफ सरकार पूंजीपतियों का टैक्स माफ़ करती है ,दूसरी तरफ गरीबों को पांच किलो अनाज देती है। इन दोनों में किसी भी प्रकार से कोई समानता नही है