बिहार राज्य के अरवल ज़िला से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इनके क्षेत्र में न तो टेंकर की सुविधा है न ही सप्लाई पानी की सुविधा न ही नल जल की सुविधा है। नल जल योजना के तहत जो घर में नल की सुविधा लगा था वहाँ भी पानी नहीं आता है। पानी का कोई भी जाँच नहीं हो पाता है। लोग चापानल का पानी पीते है