23 जनवरी। बांका बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवम जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में कृषि यांत्रिकीकरण उपादान मेला के दौरान पहली बार शतरंज खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। दिन के 11 बजे से शुरू हुए इस प्रतियोगिता का उदघाटन जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा किया गया एवम जिले भर के 30 युवाओं ने खेल में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कुल 04 चक्रों में आयोजित इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अमित कुमार मिश्रा ने बताया की इस सह और मात के खेल के आखिरी तक ईशान निराला एवम सोमराज ने एक दुसरे को कड़ी टक्कर दी और बराबर स्कोर करते रहे और आखिरी में बुखोल्ज़ नियम के अनुसार 3.5 प्वाइंट्स पाकर ईशान विजेता बने जबकि समान स्कोर करने वाले सोमराज उपविजेता बने।  क्या है बुखोल्ज़ (बुच.) नियम शतरंज की सिडनी अकादमी के अनुसार दो खिलाड़ियों के टाई ब्रेक के स्थिती विजेता घोषित करने के लिए इस नियम का उपयोग किया जाता है और इस नियम के अनुसार टाई बब्रेक्स के खिलाड़ियों के प्रतिद्वंदियों का स्कोर के जोड़ से विजेता घोषित किया जाता है। इस मौके पर उपस्थित जिला खेल पदाधिकारी बबन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार, आत्मा के उप परियोजना निदेशक विपुल विप्लव, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण रजनीश रंजन एवम  जिला शतरंज संघ के संरक्षक शिवनारायण झा, अध्यक्ष शसंजय कुमार झा , उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, सचिव अंकित कुमार मिश्रा, मीडिया प्रभारी प्रदीप भगत, कार्यालय सचिव गौरव झा ने सभी विजेता एवम उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी , मैडल एवम नगद पुरस्कार से पुरुष्कृत किया।