बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राधिका से हुई। राधिका कहती है कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए। अगर सरकार ये कानून लागु कर रहे है तो पुरुष दे सकते है। अभी वैसे पति अपनी पत्नी के नाम आधा जमीन करवा रहे है।ताकि उनका भाई के नाम जमीन नहीं होए। पुरुष चाहे तो महिलाओं को अधिकार दे सकते है
