Transcript Unavailable.

बोर्ड पैटर्न पर पांचवी और आठवीं की परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई हैं । इसके लिए जिला परीक्षा समिति के गठन के निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं । राज्य शिक्षा केंद्र मप्र के जारी निर्देशों के अनुसार समिति के अध्यक्ष कलेक्टर और सचिव जिला शिक्षा अधिकारी होंगे

गणतंत्र दिवस की धूमधाम शुरू हो गई है । गणतंत्र दिवस पर स्कूली विद्यार्थियों को विशेष भोज उपलब्ध कराया जाएगा । इस विशेष भोज में अंत्योदय कार्ड धारी एवं क्षेत्र के बुजुर्गों को भी सहभागी होगें । विशेष भोज में सब्जी ,पूरी, खीर, हलवा, लड्डू का वितरण होगा

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा । इसके लिए विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समूचे जिले में धार्मिक वातावरण है । समूचे जिला राममय है । विभिन्न मंदिरों और सरकारी इमारतों में आकर्षक रोशनी भी भगवान राम की जयघोष कर रही है ।

कृषि वैज्ञानिकों ने चिंता जाहिर की है कि जिले के किसान अपने खेतों की मिट्टी में पोषक तत्वों की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं पोटाश और आयरन जैसे पोषक तत्व उनकी मिट्टी से लगातार काम हो रहे हैं अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में फसल की उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा कृषि वैज्ञानिकों ने नरसिंहपुर जिले में चीकू और अश्वगंधा की फसल के लिए अनुकूल वातावरण बताया है

अशोकनगर शहर में विधायक हरी बाबू राय रविवार को निर्माणाधीन सीसी सड़क का निरीक्षण करने के लिए बाढ़ क्रमांक 8 में इंची टेप लेकर पहुंच गए। इसी दौरान उन्होंने सड़क की नपती करवा डाली, जब उन्होंने देखा कि वार्ड में घटिया निर्माण किया जा रहा है, तो इस बार इंजीनियर से फोन पर बात की हालांकि वह इसे सही बता रहे थे। इस पर विधायक ने कहा मैं खुद इंजीनियर रहा हूं मुझे दाएं वांए मत बताओ। यह काम गुणवत्तापूर्ण नहीं है। विधायक हरी बाबू राय ने बताया कि सुबह के समय से वार्ड क्रमांक 8 के लोग मुझे फोन करके बता रहे थे कि यहां पर सड़क बनाई जा रही है, जो गुणवत्ता पूर्वक नहीं बन रही है।

शहर में साफ सफाई का काम करने वाले कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने से परेशान होकर उन्होंने बुधवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने प्रदर्शन करते हुए वेतन जारी करवाने की मांग का अधिकारी को ज्ञापन दिया। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि डेढ़ महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते उन्हें आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। समय पर वेतन दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा। साथ ही कर्मचारियों ने मशीन से साफ सफाई को बंद करने व मास्टर से कर्मचारियों को काम करने की मांग की है।

अशोकनगर की जिला अस्पताल में बुधवार को अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे एवं एसडीएम अनिल बावरिया निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान कोई डॉक्टर अनुपस्थित मिले उन पर अनुपस्थिति दर्ज कर दी। अस्पताल में पहुंचने के बाद उन्होंने सभी वर्णों का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने देखा कि कई जगह पर बेहतर साफ सफाई दिखाई नहीं दी। साथ ही जब वह एनआरसी वार्ड में पहुंचे तो वहां पर केवल दो बच्चे ही मिले। कलेक्टर ने बताया कि मुख्य उद्देश्य डॉक्टरों की स्थिति देखना था।

जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान नेहरू युवा केंद्र ने यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन 11 से 17 जनवरी तक किया गया जिसमें नेहरू युवा केंद्र के 25 सेवकों ने वाहन चालकों को यातायात पुलिस के सहयोग से यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया ।जिसे हर व्यक्ति को जानना आवश्यक होता है ।