जिला पंचायत के अध्यक्ष पद का सोमवार को चुनाव होगा। भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही पार्टियों अपने-अपने लोगों को अध्यक्ष बनाने के प्रयास में लगी हुई है। जिला पंचायत के 11 सदस्य हैं जिनमें से 6 वोट मिलने वाला उम्मीदवार अध्यक्ष चुना जाएगा। यह निर्वाचन जिला पंचायत कार्यालय में होगा। निर्वाचन संबंधी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। निर्वाचन का यह रहेगा समय, निर्वाचन का स्थान जिला पंचायत सभा कक्ष रहेगा। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने का समय सुबह 11:00 से दोपहर 12:00 तक रहेगा, नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 12:15 तक होगी। इसके बाद नाम निरीक्षण पत्र वापसी दोपहर 12:15 से दोपहर 12:30 बजे तक किए जाएंगे।विद्यीमानय अभ्यर्थियों की घोषणा दोपहर 12:40 बजे होगी, फिर अध्यक्ष पद का मतदान दोपहर 12:40 बजे से मतदान समाप्ति तक किया जाएगा।अध्यक्ष पद की मतगणना मतदान समाप्ति के तत्काल पश्चात बाद अध्यक्ष पद के निर्वाचन की घोषणा मतगणना के तत्काल पश्चात होगी।