अशोकनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव से एक दिन पहले जिला सदस्य के पति ने पार्टी बदली है। उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। सांसद डॉक्टर के पी यादव के भाई अजय पाल यादव ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इस दौरान मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव भी मौजूद थे। अजय पाल यादव सांसद केपी यादव के छोटे भाई हैं, एवं उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं। सोमवार को अशोकनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव होगा एक दिन पहले ही सदस्य के पति ने पार्टी बदल ली है, उन्होंने कहा है कि श्रीमंत सिंधिया जी की कार्यशैली को देखकर उनके सानिध्य में काम करना चाहते हैं।