नमस्कार आज शनिवार 10 फरवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिये मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें। हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। आखिरी मौत एक आठ साल के बच्चे की हुई है। इस बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से ही राज्य सरकार पर कई सवाल उठ रहे हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि राज्य सरकार अवैध बारूद भंडारण को लेकर हरकत में आई है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई शहरों में गुरुवार को अवैध पटाखे जब्त किए गए हैं। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर मोहन यादव सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। वहीं सीएम मोहन यादव का कहना है कि इस मामले में सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। मध्यप्रदेश राज्य में बच्चों के कुपोषण की स्थिति को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में रहा है और एक बार फिर कुछ ऐसी ही जानकारी सुनने में आ रही है। विधानसभा में सरकार की ओर से पेश की गई जानकारी में बताया गया है कि 1.36 लाख से अधिक बच्चे कुपोषण और अति कुपोषण से जूझ रहे हैं और सबसे खराब स्थिति जनजातीय बाहुल्य जिलों में दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर से दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में 29 हजार 830 बच्चे अतिकुपोषण और 1 लाख 6 हजार 422 बच्चे अतिकुपोषण का शिकार हैं। ये जानकारी शुक्रवार को विधान सभा में राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत की गई है। n प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 फरवरी, 2024 को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। पीएम मोदी दोपहर लगभग 12:40 बजे वे मध्य प्रदेश के झाबुआ में लगभग 7500 करोड़ रुपये की अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। लोकसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी के यह दौरे अहम माने जा रहे हैं। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी