नमस्कार, आज गुरूवार 25 जनवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट होने के साथ-साथ गिद्ध स्टेट भी है। 2021 में हुई जनगणना के मुताबिक एमपी में 10 हजार से ज्यादा गिद्ध हैं। इनकी संख्या को बढ़ाने के लिए वन विभाग जल्द ही गिद्ध रेस्टोरेंट खोलने जा रहा है। वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व यानी नौरादेही अभयारण्य में इस रेस्टोरेंट की शुरुआत होने वाली है। इस रेस्टोरेंट में गिद्धों को ताजा मांस परोसा जाएगा। इस मांस से गिद्धों को कोई नुकसान ना पहुंचे इसके लिए पहले इसे लैब में टेस्ट किया जाएगा। वन विभाग ने रेस्टोरेंट के लिए जमीन की तलाश कर ली है और इसी साल अप्रैल में इसकी शुरुआत की जाएगी। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एक्शन प्लान-2030 के तहत इस इलाके को गिद्धों के लिए सेफ जोन के लिए चुना गया है। n अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेनों में कम से कम 15 लोगों के ग्रुप को ही रिजर्वेशन मिल सकेगा। सिंगल-डबल यात्रियों को फिलहाल टिकट नहीं मिलेगा। पहले चरण में इन ट्रेनों को राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों के जरिए बुक किया जा रहा है। इस वजह से केवल ग्रुप रिजर्वेशन लेना होगा। ट्रेनों का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटी) के माध्यम से किया जाएगा। बताया जा रहा है कि किराए की पूरी राशि एक ही राजनीतिक दल या सामाजिक संगठन के माध्यम से चुका दी जाएगी। इसके बाद ट्रेनों के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार संबंधित दल, संगठन यात्रियों के ग्रुप की लिस्ट आईआरसीटीसी को उपलब्ध करवा देंगे। यात्रा दिनांक को संबंधित ग्रुप के यात्री आईडी के माध्यम से इनमें यात्रा कर सकेंगे। n धार जिले की गंधवानी सीट से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने बतौर नेता प्रतिपक्ष अपने लिए भोपाल में 74 बंगला स्थित बी-9 आवास मांगा है। इस बंगले में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का दफ्तर चल रहा है। शिवराज फिलहाल बी-8 में रह रहे हैं। ये दोनों ही बंगले एक-दूसरे से सटे हुए हैं। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी