इस समय प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत आदिवासियों का सर्वे करा कर योजना का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन अभी भी कई आदिवासी गांव एसे हैं जहां पर उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। वहीं योजनाओं से वंचित लोगों ने मंगलवार को अशोकनगर की कलेक्ट्रेट में ईसागढ़ जनपद के पीपरोदा ग्राम पंचायत के एक दर्जन ग्रामीण आदिवासी पहुंचे। जहां पर उन लोगों के लिए योजनाओं का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर अपर कलेक्टर जी एस धुर्वे को ज्ञापन दिया। आदिवासियों ने बताया कि पीपरोदा ग्राम पंचायत के ओरछा गांव में कई सालों से निवास कर रहे हैं ।लेकिन उनके पास अभी भी रहने के लिए घर, पीने के लिए पानी और चलने के लिए सड़क बिजली आदि की सुविधा नहीं है।