स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में 100 से कम जनसंख्या वाली नगरी निकायों में मुंगावली ने देश भर के स्वच्छ शहरों में 18वां स्थान हासिल किया है। वहीं जोनल रैंकिंग में भी छटवां स्थान प्राप्त किया है। राज्य में एक लाख से कम जनसंख्या के सभी शहरों में नगर परिषद मुंगावली को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है। भारत सरकार के 8 मानकों में निकाय को पांच मानकों में 100% प्राप्त हुए। हैं मुंगावली नगर परिषद के सीएमओ विनोद उन्नईतआन है वे काफी लंबे समय से परिषद के सीएमओ हैं