अशोकनगर जिले के चंदेरी थाना क्षेत्र के शहराई पांडरी गांव में एक सेल्फी खींचने के लिए मोबाइल नहीं देने पर एक 17 साल के दोस्त और दोस्त के जीजा ने हत्या कर दी। आरोपियों ने मिलकर सर पर पत्थर से बार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक की बॉडी को खुद के घर ले गए, और रात भर घर पर रखा सुबह के समय जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि घटनाक्रम 7 जनवरी का है जब 17 वर्षीय सुनील पिता ज्ञानी आदिवासी निवासी शहराई पाडरी का सब गांव के कुछ दूर बरखेड़ा के बरगी नाले के पास जंगल में मिला तब जाकर उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई।