चंदेरी की पहाड़ियों के बीच में 3 महीने पहले बनाई गई टेंट सिटी के एक हिस्से में सोमवार को आग लग गई जिससे आठ कमरे जलकर पूरी तरह खाक हो गए। हालांकि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया इसके बाद आग आगे नहीं बड़ी, इस घटना में लगभग एक करोड रुपए के करीब का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है हालांकि टेंट सिटी खाली थी। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की ओर से हनुवंतिया टापू और गांधी सागर बांध की तर्ज पर ही अक्टूबर में शुरू हो की गई थी इसमें 100 कमरे थे लेकिन 50 कमरे कुछ दिनों पहले ही हटा लिए गए।