अशोकनगर ईसागढ़ रोड पर इमला चौराहे के पावर हाउस के सामने किसानों ने चक्का जाम कर दिया। लगभग आधा दर्जन से अधिक गांव के किसान एकत्रित हुए और विद्युत कार्यालय पहुंचे, इसके बाद बहीं सड़क पर बैठ गए उन्होंने यह चक्का जाम बिजली कटौती की वजह से किया है। इस दौरान दोनों और वाहनों की कतार लग गई, सड़क पर लगभग आधा सैकड़ा के करीब किसान बैठे हुए थे और किसी भी बाहन को एक और से दूसरी ओर नहीं निकलने दे रहे थे। इसके कारण देखते ही देखते दोनों तरफ लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति पैदा होने लगी थी।