आमतौर पर टीएल बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट भवन में किया जाता है। लेकिन कल मंगलवार को यह बैठक उत्तर प्रदेश राजघाट के विआईपी रिसोर्ट में हुई। दरअसल विधानसभा चुनाव में दोनों सीट मुंगावली और चंदेरी और अशोकनगर के चुनाव संपन्न होने और मतगणना के बाद अधिकारियों की चुनाव के बाद पार्टी का आयोजन परंपरा अनुसार कहीं ना कहीं किया जाता है। तो ऐसे में कल का आयोजन राजघाट डैम के नजदीक बने वीआइपी रिसोर्ट में प्रशासन ने किया। इस अवसर बैठक भी हो गई हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि प्रशासन बैठक के मुद्दों पर कितनी औपचारिकताएं बताएं हुई होगी यह आसानी से समझा जा सकता है। लेकिन जिस रेस्ट हाउस में यह बैठक संपन्न हुई यह यूपी में स्थित है। इस तरह ऐसे में पहली बार मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की प्रत्येक सोमवार को होने वाली टीएल बैठक उत्तर प्रदेश प्रांत में हुई।