ग्रामवाणी की इंटरव्यू सीरीज " क्या हाल विधायक जी, सतना जिले की नागौद विधानसभा क्षेत्र से पांच बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह से बृजेश शर्मा की बातचीत।

भारत में पहली बार अग्रेजों की सरकार ने 1931 में में भी जातिगत जनगणना कराई थी और उसी के आधार पर आजतक जाती गत आरक्षण दिया जाता रहा है। आधुनिक आजाद भारत में समाजिक आर्थिक और जनसंख्या का पता लगाने के लिए अनेकों बार जनगणना तो होती रही है लेकिन जाति के आधार पर नागरिकों की गिनती आज तक नहीं हुई है।