मध्यप्रदेश राज्य के सिवनी जिले से मनीष ने मोबाईल वाणी के माध्यम से आंगनवाड़ी केन्द्र में अधिकारी के निरीक्षण की बात बताई

कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल जी ने विभिन्न धान उपार्जन केंद्रो का औचक निरीक्षण उपार्जन गतिविधियों का जायजा लिया उन्होंने उपार्जन केंद्र खामी मलारा के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को अतिरिक्त वाहनों एवं हमालों की व्यवस्था कर उपार्जित धान का शीघ्र परिवहन कर व्यवस्थित भंडारण करने के निर्देश दिएl

मध्य प्रदेश राज्य के सिवनी जिले में केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फगन सिंह कुलस्ते जी प्रातः अधिकृत कार्यक्रम अनुसार शनिवार 13 जनवरी 2024 को मंडला से प्रस्थान कर प्रातः 9:00 छपारा पहुंचेंगे एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे इसके उपरांत मंत्री श्री कुलस्ते प्रातः 10:00 बजे बरघाट पहुंचे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रातः 11:30 मिनट मंत्री श्री कुलस्ते केवलारी रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे जहां ट्रेन नंबर 11201 एवं 11202 के स्टॉपेज होने पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे इसके उपरांत मंत्री श्री कुलस्ते दो बजे धनोरा विकासखंड की ग्राम पंचायत गणेशगंज 2:30 बजे ग्राम पंचायत देवरी एवं 3:30 ग्राम पंचायत छैरारू पहुंच विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे श्री कुलस्ते साय 5:30 बजे ग्राम चेरारु से गोटेगांव जिला नरसिंहपुर के लिए प्रस्थान करेंगे मंत्री श्री कुलस्ते रात्रि 8:50 बजे गोटेगांव से प्रस्थान कर 11:25 बजे घंसौर पहुंचेंगे एवं ट्रेन नंबर 11756 रीवा एक्सप्रेस को घंसौर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे एवं मंडला के लिए प्रस्थान करेंगे

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

खाद्य सुरक्षा प्रशासन,स्थानीय निकाय और पुलिस प्रशासन टीम के द्वारा खुले में मीट मछली चिकन विक्रय पर सतत निगरानी एवं सघन निरीक्षण कार्य किए जा रहे हैं कलेक्टर क्षितिज सिंघल के आदेशानुसार एवम् मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपाल सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में आज तहसील धूमा में स्थानीय प्रशासन तहसीलदार, ग्राम पंचायत और खाद्य सुरक्षा प्रशासन के संयुक्त दल ने मांस मछली मटन व्यवसाय पर कार्यवाही की कार्यवाही के दौरान दो खाद्य प्रसंस्करण से चिकन लूज का नमूना जांच हेतु लिया एवं बिना पंजीयन के खाद्य व्यवसाय करने पर बिना विहित पंजीयन के प्रकरण दर्ज किया संयुक्त दल के साथ मांस मटन और मछली दुकानों का निरीक्षण कर एवं फुटपाथ पर कारोबार कर रहे मछली विक्रेताओं को ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित स्थल पर ही दुकान लगाने के निर्देश दिए गए

सिवनी जिले के भीमगढ़ गांव में झोला छाप डॉक्टर तरुण कुमार विश्वास की अवैध क्लीनिक को स्थानीय प्रशासन के द्वारा सील किया गया है...अवैध क्लिनिक को तहसीलदार और बीएमओ की मौजूदगी में सील किया गया...इस दौरान अवैध रूप से रखी मेडिसिन भी स्वास्थ्य विभाग ने की जब्त की है...झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ जांच के बाद एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है...बता दें कि, यह फर्जी झोलाछाप डॉक्टर अवैध रूप से 18 साल से यह फर्जी क्लिनिक चला रहा है... न जाने कितने लोगों के स्वास्थ्य के साथ यह खिलवाड़ कर चुका है

सिवनी: विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन ने विभिन्न ग्राम का दौरा कर आभार व्यक्त किया....विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लखनवाड़ा भाजपा मंडल के ग्राम लखनवाड़ा से दौरा प्रारंभ करते हुए ग्राम कारीरात, करहैया, जमुनिया, बिनैकी, सुकरी, कोहका, पीपरडाही, फुलारा, मरझोर एवं ऐरपा आदि ग्रामों का दौरा के ग्रामीण जनों से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.