मध्यप्रदेश राज्य के सिवनी ज़िला से अनिल दिनेश्वर ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सिवनी की 61 राशन की दुकानों पर वसूली का नोटिस दिया गया। कोरोना महामारी के दौरान भी सरकारी उचित मूल्य की राशन की दुकान से खाद्यान्न ऑफ़लाइन वितरित किया जाता था। पूरे जिले की बात करें तो सिवनी जिले में सरकारी उचित मूल्य की कुल राशि 701 है। केवलारी प्रखंड में अड़तालीस उचित मूल्य की दुकानों सहित दुकानें चालू हैं जिनमें सी. पी. ओ. मशीन और रजिस्टर के मिलान में अंतर के कारण 61 राशन की दुकानों को वसूली नोटिस जारी किए गए हैं। सरकार द्वारा जारी की गई राशि चार करोड़ पचास लाख बताई जाती है।