सिवनी विगत दिवस एवं 28 फरवरी 2024 को जिले में हुई असमयिक वर्षा के साथ विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि की प्रारंभिक जानकारी प्राप्त हुई है इस दौरान तहसील सिवनी अंतर्गत ग्राम लखनवाड़ा फरेदा बम्बूड़ी कोनिया पार परतापुर मोरजर सिमरिया खेरी पिपरिया वाड़ीवाड़ा बोदराई एवं ग्राम मैली कुल 12 ग्राम तहसील कुरई अंतर्गत ग्राम पतरई ग्राम दुटेरा तहसील लखनादौन अंतर्गत ग्राम सहजपुर गुनगावारा लालपुर एवं गणेशगंज कुल 4 ग्राम तहसील छपारा अंतर्गत देवरी कला सिंगोड़ी गोरखपुर कड़वी कुल 4 ग्राम तहसील बरघाट अंतर्गत ग्राम शुक्ला टिकरी मुंडिया खेड़ा चिरचिरा आमगांव इस प्रकार प्राथमिक जानकारी के अनुसार जिले के कुल 27 ग्रामों में ओलावृष्टि होने की जानकारी प्राप्त हुई है ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में फसल क्षतिग्रस्त मकान क्षतिग्रस्त संपत्ति हनी जनहानि पशु हानि एवं अन्य प्रकार की क्षति की जानकारी संकलित करनी हेतू राजस्व एवं कृषि विभाग के मैदानी अमले का संयुक्त दल बनाकर विस्तृत सर्वे कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है ओलावृष्टि से ग्राम प्रभावित ग्रामों में संबंधित पटवारी और राजस्व निरीक्षकों एवं तहसीलदार का नया तहसीलदारों के द्वारा भ्रमण कर प्रभावित किसान व ग्राम आशीष से चर्चा की जाकर ओलावृष्टि से प्रभावित खेतों का मुआयना किया गया है प्रारंभिक आकलन के अनुसार ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में क्षति होना संभावित है जिसके लिए विस्तृत सर्वेक्षण कार्य कराया जा रहा है छाती की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित ग्रामों के प्रभावित पत्र प्रश्नों को राजस्व पुस्तक परिपथ 6(4) के प्रावधानों के अनुरूप आर्थिक सहायता राशि वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जावेगी