सिवनी जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशों के परिपालन में जिला में विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वय के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु पूर्व में आयोजित पात्रता वरीयता सूची अनुसार बीआरसी सी के रिक्त पदों के विरुद्ध शुक्रवार 23 फरवरी दिन को अपराह्न 12:00 जिला शिक्षा केंद्र सिवनी में जिला स्तरीय काउंसलिंग समिति की बैठक आयोजित की जाएगी उन्होंने बताया कि जो शिक्षक सर्व शिक्षा अभियान मिशन अंतर्गत प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर चुके हैं उन्हें पुनः प्रतिनिधित्व पर आने हेतु न्यूनतम 2 वर्ष का कुलिंग ऑफ पीरियड होना अनिवार्य होगा ऐसे अभ्यर्थी जिनकी सेवा पूर्व में अनियमितता के कारण वापस की गई थी वह प्रतिनिधि हेतु पत्र नहीं होंगे यह भी स्पष्ट किया जाता है कि जो लोक सेवक प्रति नियुक्त पर न होकर प्रभारी कार्य अनुमति के रूप में स्थानीय स्तर से की गई व्यवस्था के तहत बीआरसी सी एपीसी के रूप में कार्यरत रहे हैं उनके लिए भी कुलिंग ऑफ पीरियड न्यूनतम 32 वर्ष का होना अनिवार्य हो होगा संबंधित को सूचना पृथक से दी जा रही है अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि में जिला शिक्षा केंद्र सिवनी में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगेl