मध्य प्रदेश राज्य के सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में दिवंगत वर्ल्ड फेमस कॉलर वाली बाघिन को एक बार फिर याद किया गया। दरअसल पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने वर्ल्ड फेमस कॉलर वाली बाघिन की पुण्यतिथि पर टुरिया गेट पर कार्यक्रम आयोजित किया। और पेंच प्रबंधन गाइड और पर्यटकों ने बाघिन को श्रद्धांजलि दी। आपको बता दे पेंच टाइगर रिजर्व की कॉलर वाली बाघिन के नाम विश्व मे सर्वाधिक 29 शावकों को जन्म देने का रिकॉर्ड दर्ज है। और 2 वर्ष पहले 15 जनवरी के दिन बाघिन की मृत्यु हो गई थी। और पीएम मोदी ने भी मन की बात में बाघिन का जिक्र किया था। और मप्र में बाघो के कुनबे को बढ़ाने में कॉलर वाली बाघिन का विशेष योगदान माना जाता है। और कॉलर वाली बाघिन के चाहने वाले आज भी उसके योगदान को याद करते है।