मध्यप्रदेश राज्य के सिवनी जिले के दक्षिण वन मंडल की टीम ने बड़ी मात्रा में सागौन सहित सात अंतर्राज्यीय तस्करों को रंगे हाथ बरघाट रेंज के आमागढ़ पखारा सर्किल में पकड़ा है। वन अमले को मौके पर एक ट्रक, दो कार सहित ट्रक में 10 घन मीटर सागौन की लकड़ी मिली है जिसकी अनुमानित कीमत 5 से 6 लाख रुपए बताई जा रही है। दक्षिण सामान्य वन मंडल और पेंच नेशनल पार्क के वन अमले को लगातार जंगल में अवैध कटाई की सूचना मिल रही थी लेकिन शातिर लकड़ी तस्कर उनकी पकड़ में नहीं आ पा रहे थे। ऐसे में इस बार वन अमले ने दक्षिण वन मंडल और पेंच पार्क के अमले की संयुक्त टीम बनाकर घेराबंदी कर रंगे हाथ जंगल में आरी से कटाई करते हुए पकड़ा है। वन विभाग के एसडीओ योगेश पटेल ने बताया कि इस कार्य में और भी तस्कर शामिल है जिसकी पतासाजी की जा रही है