मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी पहली ही केबिनेट बैठक लेकर बड़े निर्णय लिए जिसमे एक निर्णय अवैध मांस-मछली क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध का अभियान भी बड़ा निर्णय है। खुले में बिक रहे मांस और मछली को लेकर मुख्यमंत्री ने आदेश दिए जिसके बाद छपारा नगर परिषद व खाद्य अधिकारी महेंद्र परते के नेतृत्व में टीम ने खुले में बिक्री कर रहे व्यापारियों पर चालानी कार्यवाही की गई । नगर परिषद ने चिकन मटन की दुकानो पर चालानी कार्यवाही की साथ ही शासन के नियमानुसार व्यवसाय करने की समझाइश दी.. मछली मटन और चिकन दुकानों का नगर परिषद छपारा के निरिक्षण दल और खाद्य विभाग अधिकारी के द्वारा दुकानों का औचक निरिक्षण किया गया और खुले मे बिक रहे मांस मछली की दुकानों मे चलानी कर्रवाई की गई, जिसमे चार दुकानों पर 1400रु का चालान किया गया. उपस्थित दल मे महेंद्र परते खाद्य अधिकारी, छपारा नगर परिषद कर्मचारी हरिनन्दन सिंह सिसोदिया, दीपक पाठक और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.