सिवनी जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी पुरुषोत्तम सिंह मरावी के मार्गदर्शन मे अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करो पर कार्यवाही करने हेतु सतत मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा था जो थाना कोतवाली प्रभारी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर मुखबिर लगाकर गांजा तस्करो एवं बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि दो अलग-अलग रास्तो से गांजा तस्करी होने वाली है जिसके बाद पलारी तरफ से मरझोर रोड सिवनी तरफ गांजा तस्करी होने वाली है जो मुखबिर के बताये अनुसार बाईक पर आ रहे व्यक्ति को रोककर घेराबंदी कर विधिवत तलासी लेने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा तीन किलो राजा बघेल से मिला जिसकी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई... इसी तरह मे मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नागपुर रोड से सिवनी भी गांजा आने वाला है जो बताये मुखबिर के हुलिये अनुसार नागपुर रोड थोक सब्जी मंडी के आगे जोडा पुल के पास एक पल्सर बाईक से गांजे का परिवहन करने की सूचना पर दो व्यक्तियो को रोका जिनकी विधिवत तलासी लेने पर 5 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा अजय उर्फ अज्जू कोष्ठा एवं अंकित मिश्रा से मिला जिन पर भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है