मध्यप्रदेश राज्य के सेओनी जिले के पेंच व्यपवर्तन योजना के तहत सिंचाई के लिए सिवनी में बनाई गई पेंच नहर के पानी के लिए किसान तरस रहे हैं। लोनिया, तिघरा, ढेंहकी, पुसेरा,सिमरिया सहित दो दर्जन से अधिक गांव के किसान 15 दिनों से सिंचाई के लिए अधिकारियों से पानी की डिमांड करते चले आ रहे हैं लेकिन अधिकारियों ने अब तक नहर नही छोड़ी है किसानों की फसल सूखने की कगार में आने लगी है। वहीं लोनिया गांव के पास नहर घटिया निर्माणकार्य की वजह से धसक गई है। जमीनी स्तर पर नहर के आसपास ऐसा लग रहा है जैसे कि भूकंप से जमीन फट गई हो। इस मामले को लेकर किसानों कलेक्टर को शिकायत की है। किसानों ने नहर को दुरुस्त कर एक-दो दिन में पानी नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मामले को लेकर जहां पेंच नहर के एसडीओ आर के डेहरिया कुछ भी कहने से बच रहे हैं।