एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेला 18 को सिवनी /शासकीय आईटीआई सिवनी प्राचार्य द्वारा बताया गया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सिवनी में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन 18 दिसम्बर 2023 को प्रात: 10 बजे से किया जाना है। उक्त मेले में एन. एस. सर्विस इंदौर द्वारा कुल 150 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। चयन के लिए किसी भी व्यवसाय में आईटीआई/डिप्लोमा उत्तीर्ण होना शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। मेले में 18 से 27 वर्ष आयु के पुरूष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकेंगे। वेतन 16800 रूपये प्रतिमाह होगी। मेले में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को निर्धारित स्थान एवं समय पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा, रिज्यूम के साथ उपस्थिति होना होगा। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तों अनुसार की जाएगी। प्रधानमंत्री नेशनल अपे्रन्टिसशिप मेला में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। ऑनलाइन पंजीयन लिंक https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 पर समस्त पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते है।