दिलदार हुसैन प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जमीन आदिवासी की खरीद कर नाम किया गया प्रेम शंकर बाडिया आदिवासी तामिया छिंदवाड़ा के नाम दिलदार ढाबा के ऊपर भारत का तिरंगा लगा हुआ है जो की नियम के विरोध है, संचालक दिलदार हुसैन का ढाबा छपारा वन मंडल के जंगल मैं लगे सागोन के वृक्षों को सुखा दिया गया है, आदिवासी से ली गई जमीन में लगे सागोन के वृक्ष भी सूख चुके हैं, लाखों की संपत्ति हो रही है, नष्ट जिम्मेदार विभागीय अधिकारी कर्मचारी आज तक कुंभकरण की नींद में सो रहे हैं, बाहर से आए ढाबा संचालकों की आज दिनांक तक क्यों नहीं हुई जांच, दिलदार ढाबा के सामने सैकड़ो की तादात में खड़े रहते हैं ट्रक सागोन के खड़े सूखे वृक्षों के, हादसा के शिकार बन सकते हैं ट्रक ड्राइवर कंडक्टर।