ग्रामवाणी की इंटरव्यू सीरीज " क्या हाल विधायक जी, में जबलपुर पूर्व के विधायक लखन घनघोरिया से बृजेश शर्मा की बातचीतl

ग्रामवाणी की इंटरव्यू सीरीज "क्या हाल विधायक जी, में मध्य प्रदेश विधानसभा की जबलपुर जिले की सिवनी टोला से विधायक संजय यादव। ग्रामवाणी के बृजेश शर्मा से उनकी बातचीत l

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान का एक ही सूत्र, आदर्श आचार संहिता के नियमों का करें शत प्रतिशत पालन : पर्यवेक्षक पर्यवेक्षकों ने की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधयों से मुलाकात बैतूल, 03 नवंबर 2023       विधानसभा निर्वाचन 2023 के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान के लिए पर्यवेक्षकों ने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम सभी यहां शांतिपूर्ण मतदान के लिए एकत्रित हुए है। हमारी आपसे अपेक्षा है कि निर्वाचन आयोग के नियमों का शत प्रतिशत पालन हो। बैठक में पर्यवेक्षक श्रीमती बी बाला मयादेवी, श्रीमती हरिता,  पुलिस प्रेक्षक श्री शिवहरी मीना, व्यय प्रेक्षक श्री अर्नव मुखर्जी, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद उपस्थित थे। 80+एवं दिव्यांगों के लिए वोटिंग       जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बैंस द्वारा बताया गया कि जिले में 1284 वोटर्स 80+ की श्रेणी में है। इसके लिए 32 दल बनाए गए है। सुबह 7 से 5 बजे तक मतदान के लिए मोबाईल मतदान दल रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय से निकलेगा। दल के प्रतिनिधि भी अपने वाहन में दल के रूप में रहे। जिससे चिन्हित मतदाताओं के घर-घर जाकर निष्पक्ष मतदान की कार्रवई को देख सके। मतदान स्थल पर मोबाईल पूर्णत: वर्जित      पर्यवेक्षक श्री मीना ने कहा कि मतदान और मतगणना स्थान पर 200 मीटर के दायरे का पालन करें। इसके भीतर कोई भी ऐजेंन्ट ना बैठे, मोबाईल पूरी तरह वर्जित रहेगा। पोलिंग बूथे पर किसी भी विषय पर वाद विवाद की स्थिति आप स्वयं ना सुलझाएं। वहां उपस्थित अधिकारी के माध्यम से आपकी बात रखे।     जनप्रतिनिधि के रूप में श्री निलय डागा, श्री हेमंत पगारिया, श्री बसंत माकोड़े, श्री सुनील शर्मा, श्री देवेन्द्र वाद्य, श्री अनुराग पुरोहित, श्री अमित गोठी, श्री ज्ञादोराव सूर्यवंशी, श्री महेश शाह,  श्री नारायण पंवार, श्री लक्ष्मण राव, श्री पवन कुमार, श्री जितेन्द्र गोले, श्री राजू चरपे, श्री प्रवीण वजनके, श्री शिवपाल सिंह, श्री हेमंत सरियाम, श्री केआर जाधव उपस्थित थे।     श्री डागा द्वारा ईवीएम मशीन को बदलने की स्थिति में लगने वाले समय की स्थिति में मतदान अवधि को उतने समय के लिए बढ़ाने का अनुरोध किया, जितना समय मशीन बदलने में व्यर्थ जाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समयवृद्धि का नियमों में प्रावधान नहीं होने का हवाला दिया और कहा कि प्रयास होगा कि मशीन बदलने की कार्रवाई तुरंत की जा सके, जिससे मतदान निर्वाध चलता रहे और समय की अनावश्यक बर्बादी को रोका जा सके।     प्रतिनिधियों द्वारा शासकीय कर्मचारी द्वारा गोपनीयता भंग करने और मतदाता को व्यक्ति या दल विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शिकायत की। निर्वाचन अधिकारी श्री बैंस द्वारा प्रमाण सहित शिकायत पर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ग्रामवाणी की इंटरव्यू सीरीज "क्या हाल विधायक जी में विधानसभा क्षेत्र बैतूल जिले की भैंसदेही से विधायक धरमू सिंह सिसराम से बृजेश शर्मा की बातचीत .

ग्रामवाणी की इंटरव्यू सीरीज "क्या हाल विधायक जी में बालाघाट जिले की विधानसभा क्षेत्र लांजी की विधायक एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे से बृजेश शर्मा की बातचीत

ग्रामवाणी की इंटरव्यू सीरीज " क्या हाल विधायक जी, सतना जिले की नागौद विधानसभा क्षेत्र से पांच बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह से बृजेश शर्मा की बातचीत।

ग्राम वाणी की इंटरव्यू सीरीज "क्या हाल विधायक जी, डिंडोरी जिले से शहपुरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 103 से विधायक भूपेंद्र मरावी l श्री मरावी से बृजेश शर्मा की बातचीतl

Transcript Unavailable.

ग्रामवाणी की इंटरव्यू सीरीज "क्या हाल विधायक जी, में हमारे साथ हैं सिवनी जिले की विधानसभा क्षेत्र 115 सिवनी से विधायक दिनेश राय "मुनमुन" l दिनेश राय से ग्रामवाणी के बृजेश शर्मा की बातचीत l

ग्रामवाणी की इंटरव्यू सीरीज "क्या हाल विधायक जी , में आज हमारे साथ हैं होशंगाबाद (नर्मदापुरम )जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 137 से विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा l पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पांच बार निर्वाचित डॉ. शर्मा से बृजेश शर्मा की बातचीतl