12 लाख 25 हजार से अधिक मतदाता करेंगे 1581 पोलिंग स्टेशन पर मतदान: निर्वाचन अधिकारी श्री बैंस बैतूल, 03 नवंबर 2023         विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 17 नवंबर 2023 को बैतूल जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए 49 प्रत्याशियों के भाग्य का जिले के 12 लाख 25 हजार 907 मतदाता अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए मतदान करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने बताया कि जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में एक हजार 581 मतदान केन्द्रों पर 12 लाख 23 हजार 506 मतदाता अपने अधिकारों का उपयोग करेंगे। इनके अलावा 2 हजार 424 सर्विस वोटर भी मतदान में भाग लेंगे।