बैतूल। बीमारी की हालात में मरीज के परिजनों पर दवाईयों का अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए गरूद्वारा कमेटी गंज ने श्री गुरूनानक मेडिकल का शुभारंभ किया है। दुकान का शुभारंभ ज्ञानीजी द्वारा अरदास के किया गया। कमेटी अध्यक्ष सरबजीत सिंह वालिया ने बताया कि यह प्रकल्प जनहित में किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य मुनाफा कमाना नहीं सिर्फ मानव सेवा है। समाजसेवी बबलु दुबे ने कहा कि यह सुविधा सर्वधर्म के गरीबों के लिए बड़ा बड़ा सहारा बनेगी। विधायक निलय डागा ने इसे एक सराहनीय पहल बताया। पिंकी भाटिया ने सभी से वाजिब दर पर दवाईयां प्राप्त करने का आग्रह किया है। इस अवसर पर दिनेश जोसफ, अजीज खान, संजय भाटिया, जवाहर लालवानी, बाली सरदार, काकू कौशल, चन्द्रप्रकाश भाटिया, तपन मालवीय, रमेश भाटिया, इंदी वालिया, नयन सोनारे, किरण बारस्कर, मोना मालवीय, हिम्मत सिंह, उमाकांत अड़लक आदि मौजूद थे।