बेलदौर थाना क्षेत्र से दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर दो शराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । मालूम हो कि शराब कारोबारियों और शराबियों के खिलाफ बेलदौर पुलिस लगातार कार्रवाई कर कर रही हैं इसी क्रम में बेलदौर पुलिस ने मुरली और कुंभरैली गांव में छापेमारी कर दो शराबी युवकों को गिरफ्तार किया है। बेलदौर थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुरली गांव से भिखारी मल्लिक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। वहीं शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी श्रवण पोद्दार को कुंभरैली गांव से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मद निषेध अधिनियम के तहत् माला दर्ज करन्यायिक प्रक्रिया अपना कर आगे की कार्रवाई के लिए खगड़िया न्यायालय भेज दिया गया है।