बेलदौर थाना क्षेत्र के माली पंचायत अंतर्गत अकहा गांव से बेलदौर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल से 15 लीटर विदेशी शराब किया बरामद किया है तथा मोटरसाइकिल को पुलिस ने जप्त किया। जानकारी के अनुसार बेलदौर पुलिस ने गस्ती के दौरान अकहा चौक के पास से काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 19 क्यू 5208 के डिक्की से गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एस आई नगीना प्रसाद ने 15 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। बेलदौर थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान पुलिस को देखते ही एक बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग गया। जब पुलिस ने बाइक के डिक्की को खोला तो डिक्की से 375 मिली लीटर प्रति बोतल के हिसाब से इंपीरियल ब्लू के 34 बोतल शराब और मेकडॉल्स के 5 बोतल शराब बरामद किया है। हालांकि कारोबारी भागने में सफल रहा।