रविवार को पुलिस ने बताया कि, सामान्य चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर लहरपुर-बिसवां मार्ग स्थित कर्बला तिराहा के निकट चंद्रशेखर उर्फ अतुल पुत्र सूर्य प्रसाद शुक्ला निवासी पिपरा थाना रेउसा के पास से 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि, अभियुक्त पर मादक द्रव तस्करी के पहले से भी अपराध दर्ज हैं, अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय भेजा गया।