मास्टरबाग। कमुवा ग्राम पंचायत में औषधीय पौधों की गो आधारित प्राकृतिक खेती देखने सोमवार को विधायक निर्मल वर्मा पहुंचे। अमर उजाला ने सोमवार के अंक में प्रगतिशील किसान अशोक गुप्ता के इस हुनर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने प्रगतिशील किसान अशोक गुप्ता से प्राकृतिक खेती पर चर्चा की। कम लागत में औषधीय पौधों की खेती करने की सराहना भी की। अशोक गुप्ता ने उन्हें बताया कि वह औषधीय पौधों को बिना रासायनिक खाद व कीटनाशक के उगाते हैं। यदि कोई रोग लगता है तो गोमूत्र से बनाई औषधि से रोग को खत्म कर देते हैं। वह शतावर ,अश्वगंधा, कालमेघ, कैमोमिल ग्रेन्टी, ब्लूकॉर्न, हल्दी व अन्य औषधीय पौधों का बीते सात वर्षाें से उत्पादन कर रहे हैं। वह पद्मश्री डॉ. सुभाष पालेकर से प्रेरणा लेकर यह काम कर रहे हैं। विधायक निर्मल वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह उद्देश्य है कि किसानों की आय दोगुनी हो।