सीतापुर। बच्चों, गर्भवती, किशोरियों व महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। आंगनबाड़ी केंद्रों का संबंधित अफसर नियमित निरीक्षण करें। कुपोषित बच्चों को पोषित किए जाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जाएं। यह निर्देश डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक में दिए। डीएम अनुज सिंह ने कहा कि पोषण ट्रैकर एवं होम विजिट का भी रैंडम सत्यापन किया जाए। कुपोषित बच्चों पोषित किए जाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सर्वश्रेष्ठ पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाए। हाॅट कुक्ड मील योजना को सही ढंग से चलाने के लिए आवश्यक संसाधनों की आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। एमसीपी कार्ड ठीक प्रकार से भरने के लिए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का प्रशिक्षण कराया जाए।