सीतापुर। 84 कोसी होली परिक्रमा मेले में मोटर बाइक एंबुलेंस व फर्स्ट एड टीम लोगोें को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराती नजर आएंगी। इस बारे में डीएम अनुज सिंह ने निर्देश जारी किये हैंं। उन्होंने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में 84 कोसी होली परिक्रमा मेला-2024 और नैमिष महोत्सव के आयोजन संबंधी बैठक ली। बैठक में सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह को चिकित्सा के पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में चिकित्सा टीमों की तैनाती की जाए। साथ ही एंबुलेंस की व्यवस्था भी हो। भीड़ में तेजी से चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मोटर बाइक एंबुलेंस और फर्स्ट एड टीम भी मुस्तैद रहे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अफसरों को परिक्रमा मार्गों को समय से दुरुस्त कराने के भी निर्देश दिए। राजस्व अधिकारियों को पड़ाव स्थलों का चयन करने का आदेश दिया।