महाराजनगर। बिसवां तहसील क्षेत्र के सकरन विकास खंड में स्थित महाराजनगर दशहरा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए आया बजट कागजों पर खर्च हो गया। वहीं, सौंदर्यीकरण के अभाव में तालाब बदतर होता गया। ग्रामीणों ने इस बंदरबांट की जांच के लिए शासन को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत महाराज नगर दशहरा मेला प्रांगण व तालाब सौंदर्यीकरण कार्य योजना के लिए 49 लाख 97 हजार रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने इस प्रस्ताव के सापेक्ष 49 लाख 18 हजार रुपये की स्वीकृति दी। इसकी प्रथम किस्त के रूप में 24 लाख 59 हजार रुपये की धनराशि जारी की गई। इस धनराशि से तालाब का सौंदर्यीकरण होना था। यह पैसा कागजों पर ही खर्च हो गया। तालाब की स्थिति जस की तस बनी हुई है।