गोंदलामऊ। सीतापुर में गन्ना किसानों के साथ आए दिन गन्ना सर्वे और सट्टा आवंटन में भारी गड़बड़ी की गई है। एक किसान के नाम पर दो सट्टे आवंटित कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, जिस किसान के पास एक बीघा जमीन है उसके सट्टा पर 30 बीघा दर्ज कर दिया गया है। वहीं, तमाम किसान अभी तक अपनी जमीन की फीडिंग कराने के लिए रामगढ़ समिति के चक्कर काट रहे हैं। सर्वे से लेकर सट्टा आंवटन तक सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है। इसके बाद भी जिम्मेदारों से सांठगांठ कर बिचौलिए फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। हैरत यह कि इस हेरफेर की भनक तक विभागीय अफसरों को नहीं लग पा रही है। रामगढ़ चीनी मिल का पेराई सत्र पांच नवंबर को शुरू कर दिया गया था। मिल चालू हुए एक माह से अधिक का समय बीत चुका है। लेकिन जमीन फीड कराने वाले किसान आज तक समिति के चक्कर लगा रहे हैं। किसान अपनी खेतौनी लेकर आते हैं, लेकिन उनकी जमीन दर्ज नहीं की जा रही है। कोई न कोई बहाना बनाकर उन्हें वापस कर दिया जाता है।