मिश्रिख (संवाद)। ब्लॉक क्षेत्र की बिनौरा ग्राम पंचायत में एक प्रकरण की जांच के लिये हाईकोर्ट ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत को जांच अधिकारी नामित किया था। जांच के लिये सोमवार 11 दिसंबर का दिन निर्धारित हुआ था। सोमवार को ग्रामीण व शिकायतकर्ता दिन भर अधिकारियों का इंतजार करते रहे। लेकिन अधिकारी नहीं पहुंचे। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जांच अधिकारियों पर ही कार्रवाई की मांग की। ब्लॉक की ग्राम पंचायत बिनौरा निवासी जाबिर अली, इशाक व सप्तार ने पूर्व प्रधान जमीला व ग्राम विकास अधिकारी रजनीश सिंह, एडीओ पंचायत व पूर्व प्रशासक अमित चतुर्वेदी के विरुद्ध उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में एक वाद दायर किया। इसमें प्रधान के अधिकार का दुरुपयोग व अधिकारियों की लापरवाही की जांच करने की मांग की गई। इस वाद की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने शिकायती शपथ पत्र के बिंदुओं की जांच करने के लिये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी मिश्रिख को नामित किया।